श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के ओपनर लोकेश राहुल 50 रन बनाकर खेल रहे है. राहुल की यह लगातार सातवीं अर्धशतकीय पारी रही. पिछले कुछ समय से चोट के बावजूद राहुल के फॉर्म पर कोई असर नहीं हुआ है. राहुल की इस लगातार अर्धशतकीय पारी का सिलसिला इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से शुरू हुआ. इसी बीच राहुल कुछ मैचों में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे.
चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 57 रनों की पारी खेली थी. जो साबित करता है कि राहुल की फॉर्म में कोई बदलाव नहीं आया है.’ 7 लगातार टेस्ट पारियों में अर्धशतक जमाकर राहुल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साथ ही भारतीय रिकॉर्ड की बात करें, तो राहुल ने गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
टेस्ट क्रिकेट की लगातार पारियों में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट की लगातार पारियों में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की तो राहुल ने एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज), एंडी फ्लावर (जिंबाब्वे), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस सभी के नाम लगातार पारियों में सर्वाधिक 7 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से है. जब केएल राहुल ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 199 रन बनाए थे, तब उनके खाते में 4 शतक और एक अर्धशतक था, अब 4 शतक और 9 अर्धशतक हैं.
केएल राहुल की लगातार 7 पारियां
90 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरू, मार्च 2017
51 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरू, मार्च 2017
67 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, रांची, मार्च 2017
60 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, मार्च 2017
51*रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, मार्च 2017
57 रन, विरुद्ध, श्रीलंका, कोलंबो, अगस्त, 2017
50* रन, विरुद्ध, श्रीलंका, पल्लेकेले, अगस्त, 2017
भारत के लिए लगातार अर्धशतक का रिकॉर्ड
7 लोकेश राहुल, 2017
6 गुंडप्पा विश्वनाथ, 1977-1978
6 राहुल द्रविड़, 1997-1998
The tennis legend tied the knot with the actor-producer for the first time on September 18, holding…
The responses to these questions might surprise you.View Entire Post ›
Let’s test your survival instincts… or lack thereof.View Entire Post ›
The One Battle After Another star has the range.View Entire Post ›
Prove your vocabulary prowess!View Entire Post ›
Editor’s Note: BuzzFeed does not support discriminatory or hateful speech in any form. We stand…