नई दिल्ली: प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को मिली जबरदस्त सफलता के बाद अब सबकी निगाहे उनकी नई फिल्म ‘साहो’ पर टिकी हुई हैं. फिल्म ‘बाहुबली 2’ से इंटरनेशनल स्टार बने प्रभास की आगामी फिल्म ‘साहो’ से भी लोग उतनी ही उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, प्रभास की इस फिल्म के बारे में अभी तक किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन आप फिल्म के टीजर को जरूर पसंद करेंगे. दरअसल, फिल्म के टीजर में एक मॉर्डन और हाइटेक शहर दिखाया दया है.बता दें, कि इस फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में बनाए गए एक बड़े से सेट पर की जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए 100 से ज्यादा घोड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है और फिलहाल फिल्म में काम कर रहे सब लोग घोड़ा चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं.https://youtu.be/G5alHwlVsaYदरअसल, इस फिल्म के लिए पहले प्रभास और अनुष्का शेट्टी का नाम डिसाइड हो चुका था, लेकिन अचानक आई खबरों के अनुसार फिल्म से अनुष्का शेट्टी को हटा दिया गया है. दूसरी ओर फिल्म में नील नितिन मुकेश नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
You'd better pick the chicken crispers!View Entire Post ›
"The rule is, if you think you're lost, you have to sit down for five…
I'm not sure if this practice is healthy, but you do you! Disclaimer: This content…
Yep, every single album is included in this quiz!View Entire Post ›
29. "I got called a pussy for refusing to handle the chemo drugs without PPE…