चंडीगढ़। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के सीजन-2 के प्रमोशन के सिलसिले में शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंची थीं, जहां उनके कार हादसे का शिकार हो गई।नेहा धूपिया के साथ यह दुर्घटना चंडीगढ़ में लगभग दो बजे के करीब हुई। हादसे की वजह से वहां भयंकर जाम लग गया और नेहा लगभग आधे घंटे तक वहां फंसी रहीं। शुक्र है कि इस हादसे में नेहा धूपिया या उनकी टीम के किसी सदस्य को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। नेहा को सिर्फ कंधे में दर्द की शिकायत है।इस दौरान अजब बात यह रही कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद जमा हुए लोग नेहा कि मदद करने की बजाय उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ने ऑटोग्राफ लेने की कोशिश की। बहरहाल नेहा अपनी टीम के साथ मुंबई पहुंच गई हैं।गौरतलब है कि 2016 में नेहा ने पॉडकास्ट पर ‘नो फिल्टर नेहा’ की शुरुआत की थी। इसमें वह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का इंटरव्यू लेती हैं और उनकी जिंदगी से जुड़े अनकहे किस्से सामने लाने की कोशिश करती हैं। शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसी साल इसके सीजन-2 की शुरुआत की गई।


Discover more from InstiWitty Media Studios

Subscribe to get the latest posts sent to your email.