
कैंडी। भारत ने यहां पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट में क्लीनस्वीप की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को अंतिम समाचार मिलने तक फॉलोऑन खेल रहे श्रीलंका के 28 ओवर में 59/4 रन हो गए थे। उपुल थरंगा (7), दिमुथ करुणारत्ने (16), पुष्पकुमारा (1) व कुशल मेंडिस (12) पैवेलियन लौट चुके हैं।
मोहम्मद शमी ने दो और उमेश यादव व रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया है। इससे पहले श्रीलंका ने आज सुबह अपनी पारी 19/1 रन से आगे बढ़ाई। भारत ने पहली पारी में 487 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर समेट दी थी।
Discover more from InstiWitty Media Studios
Subscribe to get the latest posts sent to your email.