बीजिंग: चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत के च्याझाइगाव काउंटी में रिक्टर पैमाने पर 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिसमें पांच लोगों की जान चली गयी और 63 लोग घायल हो गये.
×
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चीन के भूकंप नेटवर्क्स सेंटर के हवाले से जारी बयान में बताया कि भूकम्प स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर उन्नीस मिनट पर आया जिसका केन्द्र सतह से 20 किलोमीटर नीचे था.
सरकारी टीवी ने पांच लोगों की मौत की और 63 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. अधिकारियों का कहना है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है. सभी मारे गये लोग पर्यटक हैं. 30 घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है.
Discover more from InstiWitty Media Studios
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


