नई दिल्ली:

उत्तराखंड के मंगती नाला में बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है। इस हादसे में 4 सैनिक और 3 नागरिक लापता हो गए हैं। मालपा में 3 शवों को बरामद किया गया है।

कैलाश मान सरोवर यात्रा के रास्ते में हुए इस हादसे के कारण कैसाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है।

रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को जमीन धंसने की एक त्रासदीपूर्ण घटना में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में सड़क का 150 मीटर से अधिक हिस्सा धंस गया, कई घर, दो बसें और कुछ अन्य वाहन मलबे में दफन हो गए।

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल में हुए इस हादसे में दिनभर चले बचाव अभियान में 46 शव बरामद किए गए और पांच घायलों को बचाया गया।


Discover more from InstiWitty Media Studios

Subscribe to get the latest posts sent to your email.