नई दिल्ली: खराब फार्म में चल रहे बल्लेबाज युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आज भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी पर विश्वास बनाये रखा। दक्षिण अफ्रीका में हाल में त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत ए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रतिभाशाली बल्लेबाज मनीष पांडे ने टीम में वापसी की।
चार सीनियर गेंदबाजों तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव तथा दोनों मुख्य स्पिनरों आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है। युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने टीम में वापसी की है। जसप्रीत बुमराह को भी वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में विश्राम दिया गया था। पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला अगले रविवार से शुरू होगी। इसका समापन छह सितंबर को कोलंबो में दूसरे टी20 मैच के साथ होगी।
भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), के एल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) हाॢदक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।
"Well, maybe the children will have two dolls instead of 30 dolls, and maybe the…
That double-take lol. View Entire Post ›
Well, in an apparent effort to earn a laugh, Elon decided to make a show…
"I'm eternally grateful for that, and through the last couple of years, we've just become…
Marlon Wayans says his transgender child’s transition taught him what unconditional love is, and reveals…
Sometimes these jokes write themselves. View Entire Post ›