रविवार को इस फिल्म ने 15.50 करोड़ की कमाई की लेकिन वहीं रक्षा बंधन के दिन इस फिल्म की कमाई आधी हो गई. छुट्टी होने के बावजूद ये फिल्म रक्षा बंधन के दिन सिर्फ 7.15 करोड़ की कमाई कर पाई.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 15.25 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 15 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 15.50 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को 7.15 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस तरह कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 52.90 करोड़ कमा चुकी है.
इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग नहीं दी है और अब दर्शक भी इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म में अनुष्का का नाम सेजल है, जबकि शाहरुख खान पंजाबी लड़के हरिंदर उर्फ हैरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में हैं.
फिल्म की कहानी तब दिलचस्प हो जाती है जब हैरी सेजल की इंगेजमेंट रिंग को ढूंढने उनके साथ निकलते हैं. इसी दौरान सेजल को हैरी का साथ पसंद आने लगता है.
इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग प्राग, एम्सटर्डम, लिस्बन और बुडापेस्ट में हुई है. अनुष्का और शाहरुख तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली हैं और इसे शाहरूख के ही प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है.
Answer these deliciously tough candy questions, and we'll reveal which Hogwarts House your sweet tooth…
I texted Becca as I went through the subway turnstile: “You won’t believe it, but…
AP Lit (Taylor's Version)View Entire Post ›
Blueberry muffin nails?View Entire Post ›
"They insist my ignoring them is just me being 'hard to get' or 'spicy,' when…